युवा जन संघर्ष मंच के संयोजक मनोज सिंह बिष्ट व उनके सहयोगी युवाओं दुवारा जिला अधिकारी के माध्यम् से मुख्य मंत्री को सौप गया ज्ञापन। इस प्रकिया पर जल्दी ही कोई कार्यवाही कर् रोक ना लगने पर उग्रह आंदोलन की दी चेतावनी दी।
जैस कि आप सभी को ज्ञयात् होगा कि कुछ समय पूर्व युवा जन संघर्ष मंच के संयोजक मनोज सिंह बिष्ट व उनके सहयोगी युवाओं दुवारा अपने बेरोजगार भाई-बहनों के भविष्य को ले कर के जिले मे हो रही शिक्षक भर्ती कि धांधली के लिए एक मुहिम छेड़ी गयी थी। अल्मोड़ा जिले के रामसे इंटर कॉलेज दुवारा 24 नवम्बर 2022 को समाचार पत्र दुवारा रिक्त पदो के लिए ज्ञापन निकला गया था जिसमे उर्दू/संस्कृत/कला/समान्य विषयों की विज्ञपति निकली गयी थी।जिसका साक्षात्कार 6/1/023व7/1/023 को होना सुनिश्चित किया गया था। परन्तु धाराएं 29,30,31,32,व33 के अंतर्गत् प्रबंधक व प्रधानाचार्य दुवारा 2 सप्ताह पूर्व चयन प्रक्रिया कर साक्षात्कार का स्थान, समय,व दिनांक रजिस्टर डाक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को बतानी होती है।परंतु विदयालय द्वारा यह प्रकिया 3 दिन‌ के भीतर ही कर दी गई।जबकि वर्तमान समय मे अशासकीय विद्यालय व अल्प संख्यक विद्यालयों में सरकार द्वारा नियुक्ति पर रोक लगाई गई हैं ।परंतु रैमजे इंटर कॉलेज द्वारा यह प्रकिया की जा रही हैं ।यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि पुरे राज्य मे नियुक्तियों पर रोक होने के बावजूद रैमजे इंटर कॉलेज के प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा यह नियुक्तियों की प्रकिया कैसे की जा रही हैं । युवा जन संघर्ष मंच दुवारा 6/1/023 व 7/1/023 को होने वाले साक्षात्कार पर रोक लगाने की गुहार लगाई गई थी क्योकि उनके संज्ञान में यह बात सामने आई कि रैमजे इंटर कॉलेज के प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा नियुक्तियों किसी न किसी प्रकार धांधलेबाजी चल रही हैं तभी यह प्रकिया यथाशीघ्र विद्यालय प्रशासन पुरी करना चाहता है। युवा जन संघर्ष मंच के संयोजक मनोज सिंह बिष्ट व‌ उनके सहयोगी युवओ दुवारा साक्षात्कार की दिनांक 6/1/023 को हुई तिखी नो-झोक के बाद यह प्रकिया को स्थगित कर दिया गया था जो कि अल्मोड़ा मे रामसे इंटर कॉलेज मे हि चल रही थी। परन्तु अब फिर संज्ञान मे बात आइ है कि विद्यालय प्रशासन द्वारा फिर से साक्षात्कार कि तिथि सुनिश्चित कर 23/01/23 व 24/01/23 व स्थान भी अल्मोड़ा से बदल कर भीमताल रख दिया गया हैं। और ना हि किसी प्रकार कि सूचना समचार् पत्रों दुवारा प्राप्त कराइ गयी है। इससे साफ् साफ यही पता चलता है कि विदयाल प्रशासन दुवारा भीतर भीतर ही कोई बड़ी धाधले बाजी कि जा रही है।
बिष्ट ने कहा है की इस हो रही धाधलेबजी के विरुद्ध बेरोजगारों के भविष्य को देखते हुए इस प्रकरण की जांच करवाइ जाये। दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही कि जाये अन्यथा कार्यवाही ना होने पर युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा दुवारा उग्र आंदोलन किये जाने हेतु बाध्य होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी उच्च शिक्षा आधिकारी, विदयाल प्रशासन,जिला प्रशासन,एवं उत्तराखंड सरकार की होगी।