अल्मोड़ा – महर्षि विद्या मंदिर, पपरशैली, अल्मोड़ा में दीपावली महोत्सव की पूर्व संध्या में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताएं तीन वर्गों में आयोजित की गई। सब जूनियर वर्ग में ग्रीटिंग कार्ड, जूनियर वर्ग में दीया डेकोरेशन एवं सीनियर वर्ग में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता में कार्तिक डीनिया कक्षा – 4 ने प्रथम ,पवन कुमार कक्षा – 1 एवं पारस मेहता कक्षा – 3 ने द्वितीय , विनीता भट्ट कक्षा – 5 एवं दीपिका अधिकारी कक्षा – 5 ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। दीया डेकोरेशन प्रतियोगिता में दिव्या मेहरा कक्षा – 8 ने प्रथम, पायल बिष्ट कक्षा – 6 ने द्वितीय, विशाल भोज कक्षा – 8 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में नारायण हाऊस ने प्रथम, परासर व व्यास हाऊस ने द्वितीय एवं वशिष्ठ हाऊस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बसंत बल्लभ भट्ट ने छात्र – छात्राओं को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि सभी दीप पर्व को इको फ्रैंडली ( पर्यावरण अनुकूल ) मनाएं। दीपावली पर्व की हमारी खुशी में बच्चे, वृद्ध, बीमार एवं निरीह जीव – जन्तुओं को कष्ट न पहुंचे, इस बात का भी हम सभी को ध्यान रखना चाहिए। उक्त कार्यक्रम में गंगा मेहरा, विद्या सागर अंडोला निर्णायक रहे। प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में समस्त स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया।