भारतीय जनता पार्टी की उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे होने पर जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनहित की सरकार है, पिछले तीन सालों में सरकार पर या सरकार के किसी व्यक्ति पर किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है, वही त्रिवेंद्र सिह सरकार ने गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर लोगों की भावनाओं का सम्मान किया है, कोसी बचाओ जैसे जीवनदायिनी अभियान टी एस आर सरकार की दूरदृष्टि सोच को दर्शाते हैं, अल्मोड़े का मेडिकल कॉलेज निश्चित रूप से इस वर्ष से प्रारम्भ हो जायेगा, युवाओं को रोजगार देने के लिए भी सरकार प्रतिबद्ध है और 2020 रोजगार वर्ष के रूप में याद किया जाएगा, 139 गाड़ियाँ आपातकालीन सेवा 108 के लिए खरीदी गई है, राज्य में डॉक्टरों की संख्या दोगुनी हुई है और सरकार लगातार जनहित के कार्य कर रही है टी एस आर सरकार मजबूत उत्तराखंड की नींव रख चुकी है जो आगामी समय में पूर्ण होगी, कर्मचारियों की मांगों का समाधान भी सरकार उचित तरीके से करेगी,अल्मोड़ा में अलग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय देना सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि है और इसमें रोजगार सृजन के कई नए कोर्स खुलेंगे जिससे भविष्य में युवाओं को रोजगार मिलेगा , पहाड़ी इलाकों के मंदिरों को लेकर, पर्यटन को लेकर जो योजना बनाई जा रही हैं उसे भी हम एक मील का पत्थर कह सकते हैं, उत्तराखंड राज्य में सौभाग्य योजना के अंतर्गत लगभग हर घर में बिजली का कनेक्शन दिया गया है और राज्य में 24 घण्टे बिजली दी जा रही है,आंगनबाड़ी केंद्रों में नवजात शिशुओं के दूध व अन्य पौष्टिक आहार भी सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिससे जच्चा बच्चा स्वस्थ हो सके, पिथौरागढ़ में मेडिकल कॉलेज की स्थापना भी केंद्र सरकार की मदद से राज्य सरकार जल्द प्रारम्भ करने वाली है जिससे सीमांत में रहने वाले लोगों को भी उचित सवास्थ्य सेवाएं मिल सके, टी एस आर सरकार मजबूती से काम कर रही है और 2022 में पुनः सत्ता में स्थापित होगी और अपने किये कार्यों को आगे बढ़ाएगी।