अल्मोड़ा – बियरशिबा विद्यालय अल्मोड़ा में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों द्वारा हमारे उत्तराखंड पर आधारित गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सुन्दर कविताएँ प्रस्तुत की गई तथा उत्तराखंड की संस्कृति, रहन-सहन व यहाँ के वातावरण पर प्रकाश डालते हुए अपने विचारों को प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही उत्तराखंड के लोक गीतों में विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक नृत्य व अनेक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। विद्यार्थियों को सतर्कता मुक्त सप्ताह के अवसर पर प्रतिज्ञा दिलवाई गई तथा विद्यार्थियों को भ्रष्टाचार से हमारे देश को मुक्त करने का आह्वान किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या नीमा थापा द्वारा उत्तराखंड के इतिहास और संस्कृति पर तथा कोऑर्डिनेटर दीपिका विल्सन द्वारा उत्तराखंड पर अपने- अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रबंधक निरुपमा भट्ट तलवार, सचिव तिलक राज तलवार व अध्यक्ष निरुपेंद्र तलवार द्वारा सभी को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनायें प्रेषित की गई ।