शहर में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एंव अपराधिक प्रवृत्तियों पर नजर बनाये रखने तथा सुरक्षा के दृष्टिगत * पंकज भटट्, एसएसपी नैनीताल* द्वारा बाहरी/संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में सत्यापन कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में आज दिनांक *23-05-2023* को * हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी के निर्देशन में सर्वप्रथम समस्त पुलिस टीम की ब्रीफिंग की गई। तथा श्री भूपेंद्र सिंह धोनी सीओ हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण में *समय प्रातः 06ः00 बजे से 10ः00 बजे तक* हल्द्वानी शहर के *थाना मुखानी क्षेत्र* में थाना हल्द्वानी,काठगोदाम,मुखानी बनभूलपुरा के समस्त थाना प्रभारियों एवं पुलिस बल द्वारा सुयंक्त टीम गठित कर *बाहरी/संदिग्ध व्यक्तियों* के संबंध में *सत्यापन अभियान* चलाया गया जिसके अन्तर्गत अनियमितता पाए जाने पर निम्न कार्यवाही की गयी:-

➡️ *81 पुलिस एक्ट* के अंतर्गत कुल 32 चालान कर संयोजन शुल्क ₹8000/ वसूल किया गया।

➡️ *83 पुलिस एक्ट* के अंतर्गत कुल 11 चालान कर संयोजन शुल्क ₹55000/ वसूल किया गया।

➡️ *83 पुलिस एक्ट* के अंतर्गत कोर्ट के 10-10 हजार रुपए के कुल 14 चालान किए गए।

*उक्त सत्यापन अभियान* में हरेन्द्र चौधरी, प्रभारी कोतवाली हल्द्वानी, नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम, रमेश बोरा, थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में थानो के पुलिस बल द्वारा सत्यापन की कार्यवाही की गई।