* राम चन्द्र राजगुरु, एसएसपी अल्मोड़ा* के निर्देशन में जनपद में अवैध स्थायी/अस्थायी अतिक्रमण के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में *क्षेत्राधिकारी रानीखेत  टी0आर0वर्मा* के पर्यवेक्षण में *दिनांक- 22.05.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अरुण कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल*, तहसीलदार सुश्री मनीषा मारकाना के नेतृत्व में राजस्व विभाग टीम कानूनगो, राजस्व उपनिरीक्षक व PWD सहायक अभियन्ता  के0एस0 बिष्ट के द्वारा रानीखेत क्षेत्र में अवैध स्थायी/अस्थायी अतिक्रमण के विरुद्ध संयुक्त रुप से अभियान चलाया गया।

    *अतिक्रमण अभियान के दौरान गनियाद्योली बाजार में लोक निर्माण विभाग की सरकारी भूमि* पर अतिक्रमण करने पर करीब *20 अतिक्रमणकारियों* के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए स्थायी/अस्थायी अतिक्रमण को *जेसीबी से हटाया गया* तथा अन्य अतिक्रमणकारियों को नोटिस तामील कराने की कार्यवाही सम्पादित की गयी।
इसके उपरांत टीम द्वारा *पिलखोली बाजार क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण चिन्हीकरण की कार्यवाही सम्पादित करते हुए पैमाईश की गई* तथा अवैध अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने हेतु सम्बन्धित विभाग PWD द्वारा नोटिस तामील कराये गये।

    *उक्त के अतिरिक्त संयुक्त टीम द्वारा वन क्षेत्राधिकारी  तापष मिश्रा के साथ गनियाद्योली रेन्ज ऑफिस के नजदीक* वन क्षेत्र में अतिक्रमित कर बनायी गयी धार्मिक अवसंरचना के धवस्तीकरण की कार्यवाही कर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
   अभियान जारी है।