नगर व्यापार मंडल द्वारा आज एक बैठक की गई ,जिसमे तय हुआ कि आगामी रविवार 21/05/2023 को नगर के समस्त व्यापारियों और आम जनता को साथ लेकर बैठक की जाएगी जिसमे नगर पालिका द्वारा व्यापारियों से जबरन वसूले जा रहे यूजर चार्ज के संबंध मे, नगर मे आवारा पशुओं बंदर , गाय , कुत्ते आदि से जनता को हो रही परेशानी को लेकर बात होगी जिसमे सभी के विचारो पर विचारविमर्श करके आगामी रूप रेखा तैयार की जाएगी। क्योंकि नगर मे समस्याओं का अंबार है परंतु नगर के प्रतिनिधि लगातार जनता की अनदेखी कर रहे है । कमरे मे बैठ के यूजर चार्ज तो जनता पर थोप दिया जा रहा है परंतु जनता को हो रही परेशानियों पर इन जनप्रतिनिधियों की कोई जवाब देई नही है। इस बैठक मै नगर से जुड़ी और भी समस्याओं पर विचार किया जाएगा, सरकार नगर पालिका के माध्यम से हमसे टैक्स वसूलना चाहती है तो हमारी समस्याओं का भी निराकरण करे, लगातार इन समस्याओं के कारण नगर की जनता और व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है, और कोई भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं कर रहा है, बुजुर्ग और महिलाओं का अकेले छत ,रास्ते पर जाना मुश्किल हो गया है, इस खुली बैठक मै नगर के समस्त व्यापारी और नागरिक आमंत्रित है।