अल्मोड़ा – नगर के व्यापारियों की समस्या को लेकर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी भारत त्रिपाठी से अमन टंकवाल कुछ व्यापारियों के साथ मिले। टंकवाल ने कहा की शाम के समय जो कूड़ा गाड़ी बाजार में आती है उस गाड़ी का एक समय नहीं है। वे गाड़ी कम से कम 8:00 बजे बाद आए। जिससे सब्जी का कूड़ा, हेयर कटिंग का कूड़ा, मीट, मुर्गा मीट, मछली का कूड़ा समय से व्यापारी गाड़ी में डाल सके। जिससे बाजार में गंदगी भी नहीं होगी और एक समय से कूड़ा चला जाएगा। अधिशासी अधिकारी ने आश्वासन दिया है। मुलाकात में अमरेश पवार, किशन कुमार आदि लोग शामिल रहे।