अल्मोड़ा – विकास भवन सभागार में परियोजना निदेशक चंदा फर्त्याल द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा की गई। जिसमे समस्त ब्लॉक मिशन प्रबंधकों एवं सहायक खंड विकास अधिकारियों को प्रत्येक ब्लॉक में कलस्टर आधारित कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। जिसमे धौलादेवी में डेयरी व फ्लोरीकल्चर, सल्ट स्याल्दे में लाखौरी मिर्च, भिकियासैंण में हल्दी, हवालबाग में डेयरी एवं बंबू क्राफ्ट, लमगड़ा में डेयरी एवं फल प्रसंस्करण आदि के कलस्टर बनाने पर चर्चा की गई। साथ ही समस्त ब्लॉक द्वारा पीपीटी के माध्यम से अपनी अपनी योजनाओं की प्रगति का प्रस्तुतिकरण दिया गया।
बैठक में कलस्टर लेवल फेडरेशन को कृषक उत्पादक समूह में जोड़ने की भी चर्चा की गई। साथ ही आजीविका क्षेत्र में जुड़ी महिलाओं के समूहों को लखपति बनाने पर भी चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ उदयशंकर, मुख्य कृषि अधिकारी डी कुमार समेत अन्य रहे।