दिनांक *11 अप्रैल, 2023* को एक महिला सरिता आर्या निवासी गरुड़, जनपद बागेश्वर बाजार जाने के लिए छड़ेल से सरगम टॉकिंज़ तक आने वाले ऑटो मे बैठी। उतारते समय वह अपना *बैग जिसमें मोबाइल, पैन कार्ड, ATM तथा कुछ नगदी रखी हुई थी* वह ऑटो में ही भूल गई। कुछ समय पश्चात उसे अपने बैग का स्मरण हुआ और उसकी ढूंढ खोज करने के लिए वह कोतवाली पहुंची, हल्द्वानी कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल महिला को कोतवाली के निकट स्थित पुलिस बहुदेशीय भवन के नगर नियंत्रण केंद्र में बने सीसीटीवी शाखा में पहुंचाया। *CCTV शाखा* में नियुक्त *हेड कानि0 प्रमोद जोशी तथा कानि0 रोहित कुमार* द्वारा महिला से पूरा मामला जाना तथा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। ऑटो का नंबर ज्ञात कर उसके वाहन स्वामी से संपर्क साधा। CCTV टीम द्वारा अपने अथक प्रयास के बाद उक्त बैग को बरामद कर लिया गया। बैग में रखा हुआ सभी सामान यथास्थिति में ही मिला। जिसे आज दिनांक *13.04.2023* को महिला सरिता आर्या के सुपुर्द किया गया। महिला एवम् उसके परिजनों द्वारा नैनीताल पुलिस को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया।