UPWWA उत्तराखंड की अध्यक्ष डॉ0 अलकनन्दा अशोक के मार्गदर्शन* में नैनीताल उपवा द्वारा लगातार पुलिस परिवार के कल्याण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किये जा रहे हैं।
दिनॉक- 04.01.2023 को * हेमा बिष्ट जिलाध्यक्ष उपवा नैनीताल* *(धर्मपत्नी श्री पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल)* द्वारा *वीरांगना संस्था के वंचित समुदाय के बच्चों संग खुशी का उत्सव मनाकर उनका हौसला अफजाई किया गया।*

“ऑपरेशन मुक्ति” “भिक्षा नहीं शिक्षा दें” की थीम के अन्तर्गत बच्चों को शिक्षा से भविष्य सॅवारने हेतु प्रेरित किया गया।
जिलाध्यक्ष द्वारा नगर के वीरांगना संस्था जो कि कई सालों से ऐसे ही *बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य* कर रही है जो *समाज का अभिन्न अंग होते हुए भी शिक्षा जैसे मूलभूत अधिकार से वंचित रह जाते हैं।*
*इन्हें आमंत्रित कर अपने बच्ची का जन्मोत्सव की खुशी इन बच्चों संग बॉटी।*

*नन्हें बच्चों द्वारा अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन कर सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत एवं देशभक्ति गीत से सबका मन मोह लिया।*
*उन्होने स्वयं अखबार से ड्रैस बनाकर सुन्दर प्रस्तुति दी।*
*सभी बच्चे आज के इस खुशी के माहौल में काफी उत्साहित एवं खिलखिलाते दिखें।*
*जन्मोत्सव के अवसर पर जिलाध्यक्ष उपवा द्वारा* सभी बच्चों को उनकी *स्कूल ड्रैस/शू एवं अन्य उपहार भेंट* किये गये, *बच्चे विभिन्न उपहार पाकर प्रसन्न हुए।*
*जिलाध्यक्ष द्वारा अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षा पर प्रत्येक बच्चे का अधिकार है। बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं जिन्हें अच्छा सीख देकर उन्हें तराशकर उनका भविष्य सुनहरा किया जा सकता है।*
*सभी बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जिससे वे अपने सुनहरे भविष्य को छॅू सके।*

*वंचित समुदाय के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने* एवं उनके अन्दर *छिपी प्रतिभा को निखारने* का कार्य करने वाले *वीरॉगना संस्था की अध्यक्षा श्रीमती गुंजन बिष्ट अरोड़ा की सराहना* की।

*श्रीमती विभा दिक्षित नोडल अधिकारी उपवा द्वारा शिक्षिका बन नन्हें-मुन्हें बच्चों को गुड टच एवं बैड टच तथा नशे से होने वाले नकारात्मक प्रभाव* एवं *नशे की लत से भविष्य किस तरह अन्धकार मय* होता है इसके बारे में *विस्तार से समझाया* गया।
*इसके अतिरिक्त बच्चों में पुलिस या थाने के नाम से भय न हो इसके दृष्टिगत उन्हें बाल थाने का भ्रमण* करवाया गया।
*थाने को प्ले स्कूल की तरह देखने पर बच्चे काफी खुश व निडर नजर आये, वे घर, स्कूल एवं ऑगनबाड़ी जैसा महसूस कर रहे थे।*

*वीरॉगना संस्था की अध्यक्षा द्वारा उपवा उत्तराखण्ड एवं उपवा नैनीताल द्वारा इन बच्चों को पहली बार मंच प्रदान करने* एवं उन्हें *स्कूल ड्रैस/अन्य उपहार भेंट कर अनमोल खुशी प्रदान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित* किया गया।
*कार्यक्रम का संचालन उ0नि0 कुमकुम धानिक द्वारा किया गया।*
*कार्यक्रम में वीरॉगना संस्था की टीम सुनीता, उमा, पूनम एवं अंकित एवं पुलिस के अन्य अधि0/कर्मगण मौजूद रहे।*