अल्मोड़ा – राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत टी०बी० क्लीनिक बेस चिकित्सालय, अल्मोड़ा के सभागार में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ० प्राशू डेनियल व डॉ चन्दना टोलिया की अध्यक्षता में एक फोकस ग्रुप डिस्कशन का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन भगवत मनराल काउन्सलर एन०टी०सी०पी० द्वारा किया गया। उनके द्वारा तम्बाकू नियंत्रण हेतु आयोजित ग्रुप डिस्कशन में कोटपा एक्ट 2003 की जानकारी से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में आनन्द मेहता, एस०टी०एस० अल्मोड़ा द्वारा तम्बाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई अन्त में जिला क्षय रोग अधिकारी अल्मोड़ा द्वारा तंबाकू नियंत्रण के प्रति बैठक में जनजागरूकता फैलाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थिति एच०एस० परिहार चीफ फार्मासिस्ट, कमलेश भट्ट डी०पी०सी०, भरत राणा, मनोज रावत, ललित जोशी, मदन, पूरन आर्या व अन्य टी०बी० क्लीनिक में उपचार हेतु आये हुए रोगियों को तम्बाकू से होने वाले रोगों के बारे में जानकारी दी गई तथा अन्त में तंबाकू सेवन करने वाले व्यक्तियों को निःशुल्क निकोटेक्स की गोलियाँ वितरित की गई।