डॉ0 मन्जूनाथ टीसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा कल 10 मार्च को होने वाली विधानसभा निर्वाचन-2022 मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने मतगणना स्थल/नगर की यातायात व्यवस्था एवं अन्य प्वाइन्टों पर लगाई गयी सुरक्षा व्यवस्था डूयूटियों की रिहर्सल कराने के पश्चात् सभी ड्यूटी प्रभारियों के साथ विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान अल्मोड़ा में डी-ब्रीफिंग का आयोजन किया गया।
सभी सम्बन्धित ड्यूटी प्रभारियों से ड्यूटी में आने वाली समस्याओं से अवगत होते हुए शीघ्र निस्तारण किया गया। सभी को वर्दी की गरिमा बनाये रखने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि सभी के साथ मृदु व्यवहार के साथ अपने कर्तव्य का पालन करें। अपने-अपने थाना-चौकी क्षेत्रों में भी शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनायें रखें। ड्यूटी प्वाइन्टों पर अर्लट रहने के निर्देश दिये गये। किसी के साथ भी अप्रिय घटना न हो इसके लिए सर्तक दृष्टि रखते हुए उत्पातियों पर कार्यवाही की जाय। इस दौरान सभी पुलिस उपाधीक्षक/थाना-चौकी प्रभारी/शाखा प्रभारी/ड्यूटी प्रभारी मौजूद रहे।
एसएसपी अल्मोड़ा ने मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु तैनात किये सुरक्षा कर्मी, रिहर्सल के बाद ड्यूटी प्रभारियों के साथ की डी-ब्रीफिंग, सभी से पूछी समस्यायें, कहा आमजन से करें मृदु व्यवहार
