अल्मोड़ा – विद्यालय रा०इका० भल्यूटा, विकासखण्ड भैंसियाछाना, अल्मोड़ा में न्याय पंचायत सल्ला नाटकोट स्तर पर खेल महाकुम्भ 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें इस न्याय पंचायत के विद्यालय राइका० खाटवे, रा०जू०हा० हरड़ा, राजू०हा० सल्यूडी, रा०प्रा०वि० सल्यूडी, रा०आ०प्रा०वि० खाटवे एवं अन्य विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में ग्राम प्रधान सल्ला भाटकोट राजेन्द्र प्रसाद द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सूबेदार अमर सिंह बिष्ट, बंशीधर भट्ट एवं पूर्व राज्य स्तरीय खिलाड़ी कुछ मीना उपस्थित रहे।

न्याय पंचायत सल्ला भाटकोट स्तर पर खेल महाकुम्भ 2023 के प्रथम दिवस पर बालक एवं बालिकाओं की अण्डर 14 स्तर पर 60 मीटर दौड, 600 मीटर दौड़ एवं अण्डर 17 स्तर पर बालिकाओं की 100मी0, 200मी0 400मी0 800मी0 1500मी0 एवं 3000 मीटर की दौड़ आयोजित हुई।

अण्डर 14 स्तर पर बालक वर्ग की 60 मीटर दौड़ में छात्र अनुज सिंह, रा०इका० भल्यूटा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अण्डर 14 स्तर पर बालिका वर्ग की 60 मीटर दौड़ में छात्रा करिष्मा विष्ट, रा०इ०का भल्यूटा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसके साथ अण्डर 14 एवं अण्डर 17 स्तर बालक एवं बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें अण्डर 14 कबड्डी बालक एवं बालिका वर्ग में रा०इ०का० भल्यूटा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान रा०इका० खाटवे की टीम ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान रा०जू०हा० हरड़ा की टीम ने प्राप्त किया। अण्डर 17. स्तर बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता में रा०इ०का० भल्यूटा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान रा०ड०का० खाटवे की टीम ने प्राप्त किया।

इसके साथ अण्डर 14 स्तर बालिका वर्ग की लम्बी कूद प्रतियोगिता में दीक्षा नेगी राजू०हा० हरडा ने प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान पर करिष्मा रा०३०का० भल्यूटा ने प्राप्त किया।

प्रथम दिवस के समापन अवसर पर उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों द्वारा विजेता छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया। पुरस्कार देकर

इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक मनोज कुमार यादव जी प्रधानाचार्य रा०इ०का० भल्सूटा, कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में सोमवती प्रधानाचार्या रा०इका० खाटवे, ब्लाक खेल समन्वयक प्राथमिक हरि मेहता . संकुल समन्वयक रघुवीर मेहता जी. प्रधानाध्यापक राजू डा० सल्यूडी भागीरथी जंगपांगी एवं अन्य विद्यालयों से जाये शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।