अल्मोड़ा – माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पांडेय के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा सुश्री शचि शर्मा द्वारा दिनांक 9.11.2023 को विवेकानंद बालिका विद्या मन्दिर जीवनधाम में राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसके तहत वहां उपस्थित छात्राओं को बताया गया कि हर साल 9 नवंबर को भारत राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस मनाया जाता हैं। जो समाज के कमजोर वर्गों को कानूनी राहत प्रदान करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह दिन ऐतिहासिक महत्व रखता है क्योंकि यह 1995 में कानूनी सेवा प्राधिकरण अधिनियम के अधिनियमन की वर्षगांठ का प्रतीक है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नालसा हेल्पलाइन नंबर,साइबर अपराध, नालसा की सभी योजनाएं, महिलाओं व बच्चों के अधिकारों, पॉक्सो अधिनियम, बाल विवाह, बाल मजदूरी आदि विषयो से संबंधित जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का संचालन भावना मल्होत्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर लता तिवारी, दीप्ति पाण्डेय , भावना रावत, यशपाल भट्ट, देवाशीष भंडारी, कुशल चौहान, दीप चंद्र कांडपाल व पैरा लीगल वोलेंटियर विनीता आर्या व नीमा बिनवाल उपस्थित रहीं।