धौलछीना। श्री रामलीला कमेटी धौलछीना मैं इन दिनों रामलीला के कलाकारों को निखारने का काम अंतिम चरण में चल रहा है। वरिष्ठ रंगकर्मियों द्वारा कलाकारों को अभिनय के गुर सिखाए जा रहे हैं। आगामी 26 अक्टूबर से होगा रामलीला का शुभारंभ।
रामलीला कमेटी के निर्देशक उमेश मनराल ने बताया कि सभी कलाकारों का चयन हो गया है तथा उन्हें तालीम के दौरान गायन की बारीकियां सिखाई जा रही है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष चंद्र सिंह महरा बताया कि 26 अक्टूबर से 5 नवंबर तक रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए ग्रामीणों द्वारा बढ़-चढ़कर सहयोग किया जा रहा है। इन दिनों स्टेज बनाने का काम भी चल रहा है। तालीम में किशन सिराडी हारमोनियम तथा बच्ची सिराड़ी तबले पर संगत कर रहे हैं। तालीम में मुख्य निर्देशक उमेश मनराल, सहायक निदेशक नंदन सिंह कार्की, चंद्र सिंह मेहरा, दरबान सिंह रावत, नारायण सिंह मेहरा, जमन सिंह मेहरा, अनिल जोशी, ललित मोहन लोहनी, प्रकाश वर्मा, कुंदन सिंह, हरिवंश बिष्ट, राकेश मेहरा, चंद्रशेखर पांडे, नत्थीराम नौटियाल, सूरज मेहरा आदि लोग सहयोग कर रहे हैं।