बग्वालीपोखर। बग्वालीपोखर में 27 अक्टूबर से होने वाले ऐतिहासिक बग्वाई कौतिक में सुचारू व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन ने आज मेला समिति, व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन आदि के साथ एक बैठक कर मेले की रूपरेखा तय की। मेला समिति द्वारा पुलिस प्रशासन से निवेदन किया गया कि 27 और 28 अक्टूबर को यातायात का रूट डायवर्ट किया जाए। साथ ही पुलिस प्रशासन ने कहा कि इस बार मेले में बाहर से आने वाले व्यापारी अपनी दुकानें मेला समिति द्वारा निर्धारित स्थल पर ही लगाएंगे। साथ ही वह अपने-अपने थानों से आपत्ति प्रमाण पत्र लाकर यहां के थाने में सूचना देकर ही दुकानें लगाएंगे। स्थानीय व्यापारी अपनी दुकानें पहले की तरह संचालित करेंगे। यदि स्थानीय व्यापारी मेला क्षेत्र में अपनी दुकानें लगाते हैं तो उनसे शुल्क नहीं लिया जाएगा। बाहर से आने वाले व्यापारी अपना पंजीकरण अवश्य कराएंगे। बैठक में मेला समिति के अध्यक्ष सूबेदार मेजर हरी सिंह भण्डारी, सचिव प्रमोद जोशी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अर्जुन बिष्ट, टैक्सी यूनियन के वीरेंद्र बोरा, थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट, चौकी प्रभारी अवनीश कुमार, तहसीलदार लीना धामी सहित मेला समिति के पदाधिकारी व व्यापार मंडल के सदस्य उपस्थित थे।

बग्वालीपोखर मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने जानिए क्या कहा

https://satyapathnews.com/police-administration-took-a-meeting-regarding-bagwalipokhar-fair/

सत्य पथ न्यूज़

www.satyapathnews.com