धौलछीना। (अल्मोड़ा) – राजस्थान के उदयपुर में 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होने वाली राष्ट्रीय पैरा T20 क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम में सनशाइन क्रिकेट अकैडमी अल्मोड़ा के पवन कुमार का चयन हुआ। डिफेंटली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रस्तावित इस प्रतियोगिता के लिए देहरादून में संपन्न हुए ट्रायल में अल्मोड़ा के दिव्यांग क्रिकेटर पवन कुमार का चयन हुआ है। इस चयन को लेकर परिवार सहित क्रिकेट खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है। बाएं पैर से दिव्यांग पवन कुमार के क्रिकेट को निखारने में सनशाइन क्रिकेट अकादमी के कोच कमल भट्ट बाडेछीना का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पवन कुमार सनशाइन क्रिकेट अकादमी अल्मोडा से क्रिकेट के गुर सीख रहे हैं। पवन कुमार की उपलब्धि पर अकादमी के प्रबंधक कमल भट्ट संरक्षक सुशील शाह, जगदीश बर्मा, राजेंद्र तिवारी, प्रकाश जोशी, शोभा जोशी, प्रकाश रावत, मुराद खान, इरफान खान, कमल शाह, वैभव पांडे, रोहित शाह, विनीत बिष्ट, दीपक कुमार, किशन लाल, दर्शन रावत, दीपक जोशी, अजीत कार्की, निर्मल रावत, वैभव गोस्वामी, परितेश पांडे, अकादमी के कोच भारत फर्त्याल, मयंक फर्त्याल, गोपाल बिष्ट, अभय, यमन, शंकर अनुज, विवेक समेत सभी अकादमी के खिलाड़ियों ने पवन को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।