देवदार के पेडों के कटान का होगा विरोध, नगर से सटे पपरशैली कसारदेवी माती पर विभिन्न विभागों द्वारा सर्वेक्षण करके सडक की दाहिनी ओर लगे पेड़-पौधों व मकानों पर निशान लगाए गए है तथा पेड़ों को छील कर उनमें नम्बर लिखे गए हैं, क्षेत्र वासियों ने एक बैठक कर पेड़ों पर लगाए निशानों को पर्यावरण के प्रति गलत नजरिया बताया तथा शासन प्रशासन को चेताया कि पेड़ों का कटान किसी भी सूरत में बंदाईत नहीं किया जाएगा, बैठक में “इस बात पर हैरानी व्यक्त की गई, कि न तो प्रामवासियो को न जनप्रति निधियों को किए जा रहे काम की जानकारी कराई गई है और चुपचाप पेड़ों पर नम्बर डाले गए हैं,

अपुष्ट खबरों से लोगों को जानकारी हुई है, कि मन्दिर माला मानसखण्ड योजना • जिसमें कसारदेवी मंदिर शामिल है के तहत सडक किनारे चौडीकरण, सौन्दयीकरण की योजना है। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी कि उक्त मोटर मार्ग एक लिंक मार्ग है जो पूर्व में जिला पंचायत की सड़क रही है इस मार्ग के रूप बदलने व देवदार आदि के वृक्ष काटने में लोगों को गम्भीर आपत्ति है, यदि शासन-प्रशासन अपनी मन अर्जी करेगा तो वरण बद्ध आन्दोलन किया जाएगा, बैठक में खीन्द्र तिवाडी, संजय जोशी बालम सिंह, सोम तिवाडी, कमलेश, हरीश दिनेश मोहन सिंह, रजनी मंजू आदि क्षेत्र वासियों ने अपनी बात रखी।