अल्मोड़ा – गौ०ब०पं0 राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल अल्मोड़ा द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया। इस कार्यक्रम के तहत सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत लोगों को एकता का संदेश दिया गया तथा सभी ने सत्यनिष्ठा, राष्ट्रीय एकता एवा अखण्डता की शपथ ली। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सम्थान के निदेशक प्रो० सुनील नौटियाल ने सभी को रिश्वत न लेने और देने तथा अपने सभी कार्य जनभावना तथा जनहित को ध्यान में रखकर पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ करने को कहा तथा जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी और कानूनी नियमों का पालन करने की अपील की। कार्यक्रम के तहत सम्थान के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों तथा शोधार्थियों द्वारा शपथ के उपरान्त “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम के तहत सबको सत्यनिष्ठा तथा जागरूकता से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ० जे०सी० कुनियाल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा शोधार्थियों सहित लगभग 100 लोगों ने प्रतिभाग किया।