अल्मोड़ा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय जिला स्तरीय अंग्रेजी मेले का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर विभिन्न विकास खंडों के शिक्षकों द्वारा अंग्रेजी शिक्षण की नवाचारी गतिविधियों का प्रदर्शन- शिक्षण अधिगम सामग्री तथा अंग्रेजी में कविता व नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। मेले का उद्घाटन पहरू के संपादक डॉक्टर हयात सिंह रावत तथा डाइट के प्राचार्य जी जी गोस्वामी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। हयात सिंह रावत ने कहा कि छात्रों को कुमाऊनी भाषा के साथ-साथ हिंदी अंग्रेजी का ज्ञान कराया जाना चाहिए। डॉ रावत ने शिक्षकों द्वारा अंग्रेजी शिक्षण हेतु बनाए गए अधिगम सामग्री तथा अंग्रेजी में प्रस्तुत नाटकों के प्रदर्शन के लिए शिक्षकों की भूरी- भूरी प्रशंसा की। डाइट प्राचार्य जी. जी. गोस्वामी ने कहा कि शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालयों में किए गए कार्यों का प्रदर्शन टी .एल. एम .के माध्यम से किया गया जो एक सराहनीय कार्य है। अंग्रेजी मेले के संयोजक गोपाल सिंह गैड़ा ने कहा कि डाइट अल्मोड़ा में अंग्रेजी भाषा उत्कृष्टता केंद्र विकसित करने के लिए छात्र-छात्राओं में अपनी मातृभाषा के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा में भी निपुणता हासिल करने की आवश्यकता है। इसके लिए शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने तथा उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए इस प्रकार के मेलों का आयोजन अति आवश्यक है। अंग्रेजी मेले के सह संयोजक तथा संचालक डॉक्टर सरिता पांडे ने कहा कि छात्र छात्रों व शिक्षकों के द्वारा किया गया कार्य सराहनीय व अनुकरणीय है। डॉक्टर सरिता पांडे ने कहा कि छात्रों द्वारा किए गए नाटक में प्रथम स्थान आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय बीना के छात्रों द्वारा प्राप्त किया, द्वितीय स्थान प्राथमिक विद्यालय तोली अगेरा तथा तृतीय स्थान प्राथमिक विद्यालय दुगाल खोला के छात्रों द्वारा प्राप्त किया गया। कविता व कहानी के प्रदर्शन में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला धौलादेवी ने प्रथम स्थान, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंचधारा में द्वितीय स्थान, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोमेश्वर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
शिक्षण अधिगम सामग्री के स्टॉल में प्राथमिक विद्यालय सल्ला रौतेला ने प्रथम स्थान ,राजकीय प्राथमिक विद्यालयद, लमकोट, लमगड़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुगाल खोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बीना के छात्रों द्वारा प्रस्तुत अंग्रेजी नाटक को दर्शकों तथा डी.एल.एड. के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सराहा गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य बलवंत सिंह बिष्ट, राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री कैलाश डोलिया, ललित मोहन पांडे, अशोक सिंह बनकोटी, डॉक्टर हेमचंद जोशी , डॉक्टर दीपा जलाल, डॉ हरीश चंद्र जोशी, डॉक्टर बी सी पांडे,कुलदीप कुमार जोशी, डाक्टर मेघना पंथ, चंचल सिंह पपोला, नवीन चंद्र जोशी, सुंदर लाल, गंगा कुमारी, ज्योति पांडे, कमला बिष्ट, बी डी पंथ, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से अभिलाषा अवस्थी, कलोरिसा, सलोनी, भास्कर जोशी, हीरा चिलकोटी, अल्पना जोशी, सुनीता आर्य, रमेश चंद्र कांडपाल, भावना रौतेला, कुसुम लता, हिमांशु जोशी, बलबीर प्रसाद, मीना खान, प्रीति अधिकारी, पूनम बोहरा, नायला अमान,, दीपचंद आर्य, नीमा कनवाल, श्रीमती के. देवड़ी , सुनीता मेहरा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला संसाधन विभाग के डॉक्टर सरिता पांडे द्वारा किया गया।