अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की फैकल्टी ऑफ एजुकेशन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन के सहयोग से कल से दो दिवसीय ऑनलाइन वर्कशाॅप फॉर टीचर एजुकेटर ऑन लर्निंग एप्स्् एंड जियोजेब्रा होने जा रही है।

यह जानकारी देते हुए एसएसजे विवि के ओएसडी डाॅ देवेंद्र सिंह बिष्ट ने देते हुए कहा कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर एससीईआरटी देहरादून सीमा जौनसारी, अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर संरक्षक एसएसजे विवि के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी, शिक्षा संकाय की डीन और हेड व वर्कशाॅप की कन्वीनर प्रोफेसर विजय वीआर ढ़ौडियाल, सह समन्वयक के तौर पर सहायक प्राध्यापक नीलम कुमारी शिरकत करेगे। वर्कशाॅप में एमिनेंट रिसोर्स पर्सन के तौर पर मध्य प्रदेश अमरकंटक यूनिवर्सिटी की प्रो संध्या गेहर, उधम सिंह नगर डायट से मोहन सिंह रावत और दूसरे रिसोर्स पर्सन भी यूएस नगर डायट से भगवती प्रसाद जोशी हांेगे।

डाॅ बिष्ट ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यशाला में आईसीटी टूल आॅफ टीचिंग एंड लर्निंग, रिव्यू फॉर न्यू एजुकेशन पॉलिसी, गवर्नमेंट इनिशिएटिव एपीपीएस, इंर्पोटेंट वेबसाइट फॉर टीचिंग लर्निंग, मोबाइल एप फॉर टीचिंग लर्निंग, इंट्रोडक्शन टू जियोजेब्रा इंटरफेस एंड जियोजेब्रा वेबसाइट, डेमोंसट्रेशन फॉर जियोजेब्रा मैट्रियल डेवलपमेंट, क्रिएशन ऑफ इंटरफेस जियोजेब्रा वर्कशीट पर लेक्चर दिया जाएगा।