अल्मोड़ा, – जिलाधिकारी वन्दना ने बताया कि मा0 उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित कूड़ा निस्तारण तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के संग्रहण हेतु जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों हेतु प्रत्येक विकासखण्ड में एक दिवसीय क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विकासखण्ड हवालबाग में नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में दिनॉंक 26 अपै्रल, 2023 को विकासखण्ड सभागार में, विकासखण्ड लमगड़ा में नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 की उपस्थिति में दिनॉंक 27 अपै्रल, 2023 को विकासखण्ड सभागार में, विकासखण्ड भिकियासैंण में नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी की उपस्थिति में दिनॉंक 28 अपै्रल, 2023 को विकासखण्ड सभागार में, विकासखण्ड भैसियाछाना में नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में दिनॉंक 02 मई, 2023 को विकासखण्ड सभागार में, विकासखण्ड द्वाराहाट में नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी की उपस्थिति में दिनॉंक 03 मई, 2023 को विकासखण्ड सभागार में, विकासखण्ड ताकुला में नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 की उपस्थिति में दिनॉंक 04 मई, 2023 को तहसील सभागार में, विकासखण्ड ताड़ीखेत में नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में दिनॉंक 08 मई, 2023 को विकासखण्ड सभागार में, विकासखण्ड धौलादेवी में नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 की उपस्थिति में दिनॉंक 09 मई, 2023 को विकासखण्ड सभागार में, विकासखण्ड सल्ट में नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी की उपस्थिति में दिनॉंक 10 मई, 2023 को विकासखण्ड सभागार में, विकासखण्ड स्याल्दे में नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी की उपस्थिति में 11 मई, 2023 को विकासखण्ड सभागार में तथा विकासखण्ड चौखुटिया में नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 की उपस्थिति में दिनॉक 12 मई, 2023 को विकासखण्ड सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला दो सत्रों में सम्पन्न होगी, प्रथम सत्र में सोर्स सेग्रीमेशन एवं ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन एक्ट में दिये गये प्राविधानों की जानकारी दी जायेगी तथा द्वितीय सत्र में कूड़ा निस्तारण कार्य योजना पर चर्चा की जायेगी। इस कार्यशाला में 15वें वित्त आयोग द्वारा स्वच्छता मद हेतु टायड फण्ड में आंवटित धनराशि के व्यय हेतु किन-किन कार्यों में धनराशि व्यय की जायेगी की जानकारी जिला पंचायतराज अधिकारी तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा दी जायेगी। विषय विशेषज्ञ के रूप में स्वजल के कार्मिकों और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के भिज्ञ लोगों द्वारा कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में कूड़ा एकत्रित करने हेतु वाहन मोटर मार्गवार रूट चार्ट की जानकारी प्रधानगणों के साथ साझा की जायेगी उनकी सहमति उपरान्त अन्तिम रूप से रूट चार्ट निर्गत किया जायेगा। इस कार्य का दायित्व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अल्मोड़ा की होगी।