चम्पावत – जनपद में दो दिवसीय 20 व 21 मई 2023 को *”किताब कौथिक”* का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय गौरल चौड़ मैदान में आयोजित होने वाले दो दिवशीय किताब कौथिक के सफल संचालन हेतु गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि किताब कौतिक के दौरान बुक स्टॉल में बच्चों के भ्रमण हेतु रोस्टर बनाए जाएं साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक प्रतिभागिता पर बल दिया जाए। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने किताब कौतिक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, उसके प्रचार प्रसार, त्रुटिरहित कार्यक्रम व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी समीक्षा की।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित ने बताया कि किताब कौतिक के संबंध में विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने गठित की गई समितियों (आवास तथा भोजन व्यवस्था, अभिलेखीकरण एवं मीडिया, अनुशासन, सांस्कृतिक, निर्णायक क्विज प्रतियोगिता, निर्णायक लेखन एवं कविता प्रतियोगिता, निर्णायक ऐपण प्रतियोगिता और निर्णायक दीवार पत्रिका समितियों) की तैयारियों की भी समीक्षा की। ओर कार्यक्रम को उत्कृष्ट व सफल बनाने के निर्देश दिए।
    बैठक में समिति से नवीन पंत, एमपी जोशी, बंशीधर थ्वाल, नरेश जोशी, विक्रम फर्त्याल, शंकर पांडे, कमलेश जोशी, तनुजा वर्मा, अशोक तिवारी, अनीस अहमद आदि उपस्थित रहे।