प्रतियोगिता में उत्तराखंड के उभरते कलाकारों ने बिखेरा नृत्य का जादू
अल्मोड़ा। कुमाऊं महोत्सव के अंतर्गत आयोजित स्टेट लेवल डांस चैंपियनशिप ने इस वर्ष नृत्य प्रेमियों को एक अद्भुत सांस्कृतिक अनुभव दिया। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जूनियर विंग में पहला स्थान काव्या बिष्ट ने प्राप्त किया, जिन्होंने अपने सजीव अभिनय और तालमेल से निर्णायकों का दिल जीत लिया। दूसरा स्थान वंश कुमार को और तीसरा स्थान परिधि भाकुनी को मिला। इन तीनों प्रतिभागियों ने अपनी नृत्य प्रतिभा से मंच को जीवंत कर दिया।
सीनियर विंग में प्रतिस्पर्धा और भी अधिक कड़ी रही। इस वर्ग में प्रथम स्थान पर श्याम कुमार ने कब्जा जमाया, जबकि मोहित ठाकुर को दूसरा और सौम्य सनवाल व सुमित कुमार को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में लोकनृत्य, फ्रीस्टाइल, कंटेम्पररी और बॉलीवुड शैली की प्रस्तुतियाँ देखने को मिलीं।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में देश और राज्य के प्रसिद्ध कलाकार शामिल रहे। भारत की सर्वश्रेष्ठ नृत्यांगनाओं में शुमार हंसवी टोंक, उत्तराखंड के ख्यातिप्राप्त कोरियोग्राफर मुबारक मार्क, और टी-सीरीज़ द्वारा सम्मानित बेस्ट कोरियोग्राफर लखन कुमार ने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया। उन्होंने कहा कि “इस मंच से नई प्रतिभाओं को पहचान मिल रही है और यह उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक है।”
कार्यक्रम का आयोजन भव्यता से किया गया, जिसमें दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में इसे और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा ताकि राज्य के युवा कलाकारों को आगे बढ़ने के और अधिक अवसर मिल सकें।
कुमाऊं महोत्सव डांस चैंपियनशिप में काव्या और श्याम ने मारी बाज़ी

Leave a comment
Leave a comment