अल्मोड़ा- अल्मोड़ा में जय मां नंदा सुंनदा महिला संस्था द्वारा आयोजित तीज महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजित तीज पर्व पर विहान सांस्कृतिक समिति की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कुमाऊंनी-गढ़वाली समेत तीज पर्व पर गाये जाने वाले गीतों की भी शानदार प्रस्तुति दी। वहीं महिलाओं ने पारंपरिक वेस भूषा में सज धज कर शिव शंकर चले कैलाश बंदिया पड़ने लगी, मेरी बहना झूला तो झूलें नंदलाल, झूला तो पड़ गयो अमुवा की डाल पर, नन्ही- नन्ही बुदिया रे सावन का तेरा झूलना आदि गीत गाए और झूला झूलकर खुशी का इजहार भी किया। कार्यक्रम में समिति की अध्यक्ष किरन पंत, संचालक पूनम वोहरा, सचिव रितु पन्त, उपाध्यक्ष हेमा मटेला, संरक्षक मीना जोशी, लता साह,चन्द्रकला बिष्ट,ज्योति तिवारी, निक्की सोनी, नीमा, रूचि बोरा, सोनिया कर्नाटक तथा छोलिया नृत्य दल अल्मोड़ा के चन्दन बोरा,पूरन बोरा सहित अन्य कलाकार शामिल रहे। कार्यक्रम में बीनू बेदी तथा सीमा गुसाईं ने नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी।