अल्मोड़ा – महर्षि विद्या मंदिर, पपरशैली, अल्मोड़ा में अंतराष्ट्रीय शांति दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिधि एडवोकेट भावना जोशी बार एसोसिएशन, अल्मोड़ा एवं महिला समीति, अल्मोड़ा (उपाध्यक्षा) रहीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ गुरू परंपरा चित्र परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मानंद सरस्वती एवं महर्षि महेश योगी के चित्र के माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। तत्पश्चात श्री गुरु परंपरा पूजन एवं सामूहिक भावातीत ध्यान, सिद्धि कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विश्व शांति का गीत प्रस्तुत किया एवं सामूहिक भावातीत ध्यान की महत्ता को समझाते हुए लघु नाटिका प्रस्तुत की। पीस वॉलियंटियर वंदना तिवाड़ी व आदित्य नेगी ने महर्षि जी द्वारा प्रणीत भावातीत ध्यान व अपने दायित्वों के बारे में तथा सभी लोगों को नियमित रूप से भावातीत ध्यान व सिद्धि प्रोग्राम करने के लिए प्रेरित किया,
प्रधानाचार्य श्री बी. बी. भट्ट ने महर्षि विद्या मंदिर, समूह के अध्यक्ष ब्रह्मचारी गिरीश का संदेश पढ़कर सुनाया तथा उपस्थित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारी वर्ग, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं ने अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर शपथ ली। उन्होनें अपने संबोधन में महर्षि जी द्वारा प्रणीत भावातीत ध्यान व सिद्धि को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शांति स्थापना के लिए प्रासंगिक एवं महत्वपूर्ण बताया।
मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हमें महर्षि जी के मार्गदर्शन में विश्व शांति के लिए भागीदार बनने का सुअवसर प्राप्त हुआ और आप सभी नियमित भावातीत ध्यान करते हुए आदर्श समाज एवं उन्नत राष्ट्र निर्माण में सहायक बनें।
कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ किया गया।