Uttarakhand Police wives welfare association (UPWWA) की *अध्यक्षा डा0 अलकनन्दा अशोक* की प्रेरणा से * रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा* के निर्देशन व नोडल अधिकारी उपवा बरखा कन्याल के पर्यवेक्षण में पुलिस परिवार की महिलाओं को रूपल वर्मा द्वारा दिनांक 21.04.2023 से एक सप्ताह का वेस्ट मेटेरियल एव पिरूल से विभिन्न प्रकार की सामग्रियां जैसे *वेस्ट बोतलों से झूमर, पेन स्टैंड, बेस्ट कागजों से कोस्टर सेट ,मंदिर के लिए पूजा की टोकरिया एवं पिरुल से एयर रिंग* आदि अन्य सजावट की सामग्रियां बनाने का प्रशिक्षण दिया गया ।
उपवा की इस पहल से महिलाओं में आत्मविश्वास व आत्मनिर्भरता की भावना जागृत हुई। उक्त प्रशिक्षण में पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया व महिलाओं में काफ़ी उत्साह देखने को मिला।
उपवा के तहत पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल का महिलाओं ने भी स्वागत किया है।
उक्त प्रशिक्षण के दौरान महिला आरक्षी प्रेमा , महिला आरक्षी जमुना व पुलिस परिवार की महिलाएं उपस्थित रहीं ।