*धौलछीना (अल्मोड़ा)* एनआरएलएम,रीप कोऑपरेटिव तथा कृषि विभाग की ओर से विकासखंड मुख्यालय धौलछीना मैं एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में ग्रामीणों को मिलेट मिशन योजना की जानकारी दी गई। गोष्ठी में खंड विकास अधिकारी ने किसानों को आय बढ़ाने हेतु अधिक से अधिक मडुवा उत्पादन करने का आह्वान किया।
विकासखंड सभागार में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट मिशन के तहत ब्लॉक स्तरीय गोष्टी में विकासखंड तकनीकी प्रबंधक नत्थीराम नौटियाल ने बताया कि सहकारी समितियां किसानों से 38 रूपये 46 पैसे प्रति किलो की दर से मडुवा खरीदेगी। तथा कृषकों को निशुल्क मिलेट फसलों के बीज मिनी किट उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए मिशन मिलेट योजना चलाई जा रही है जिसके द्वारा किसानों को अधिक से अधिक मडुवा का उत्पादन करने और उसे विक्रय करने पर जोर दिया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान रीप के माध्यम से अति निर्धन परिवार की जीवंती देवी को 35 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन आनंद द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन रीप मैनेजर आनंद आर्य ने किया। मौके पर खंड विकास अधिकारी हेमचंद्र कांडपाल, ब्लॉक प्रभारी वीडियो कृषि बच्चे सिंह बेस्ट, गुंजन शर्मा, विनोद पांडे, ग्राम प्रधान चंद्र सिंह मेहरा, दीवान सिंह, मनोज डंगवाल, सुनीता बिष्ट, दीवान मेहता, कृपाल सिंह चरणजीत सिंह मनोज बोरा आनंद आर्य, दरबान सिंह, केशव जोशी ताराचंद आदि लोग मौजूद रहे।