युवा कांग्रेस के विधान सभा अध्यक्ष जागेश्वर विरेंद्र सिंह मलारा के नेतृत्व में युवाओं ने एसडीएम भनोली के माध्यम से ज्ञापन दिया और कहा इसमें दोषियों के खिलाफ कारवाई नही हुई तो होगा धरना प्रदर्शन। 19 पदो पर अल्मोड़ा जनपद सहकारिता विभाग के सहकारी समितियो में पदोन्नति मामले में हुई गड़बड़ी व भ्रष्टाचार को लेकर अनेक बार युवाओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया और जांच के आदेश भी हुए लेकिन जांच अभी तक आगे नहीं बढ़ पाई जो दुर्भाग्यपूर्ण है हम उत्तराखंड सरकार से मांग करते हैं इस पर शीघ्र से शीघ्र कार्रवाई हो भ्रष्ट्र अधिकारियों पर लगाम लगे
पदोन्नति मामले में नियमों को तक में रखकर पैसे लेकर नियुक्ति की गई है जो साफ-साफ लिस्ट में सूचनाओं में प्राप्त है उसके बाद भी भ्रष्ट अधिकारी हरीश चंद्र खंडूरी जो एआर जिला सहायक निबंधक अल्मोड़ा और चार्ज के साथ डीआर उप निबंधक कुमाऊं मंडल सहकारिता विभाग समितियां पद पर हैं जिन्होंने अपने दोनो पदो का गलत तरीके से दुर्प्रयोग किया हैं के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है अपने पद का दुरुपयोग किया है! निवधंक सहकारिता उत्तराखंड देहरादून के जॉच आदेश करने के बाबजूत भी जॉच अधिकारी द्वारा जांच नही की गई हैं भाजपा सरकार के सहकारी मंत्री जी धन सिंह रावत चुप हैं लगातार करप्शन करते जा रहे हैं जल्दी खंडूरी को निलंबित करके जांच करके करवाही की जाए वरना युवा सड़को पर उतरेंगे।
ज्ञापन देने वालों में विरेंद्र सिंह मलारा युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जागेश्वर, जगदीश प्रसाद युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष जागेश्वर, राजेंद्र नेगी , चंदन बिष्ट , कमल किशोर युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष जागेश्वर, पवन तिवाड़ी आदि लोग मौजूद रहे।