अल्मोडा – हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमेश्वर अल्मोड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी थीम स्वच्छता ही सेवा रही स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई एवं निकट में पड़े कूड़े को एकत्रित कर कूड़ेदान में डाला गया। स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता अभियान भी चलाया गया तथा डॉक्टर जगदीश प्रसाद द्वारा कूड़े द्वारा गंदगी द्वारा हमारे शरीर में पड़ने वाले हानियों की जानकारी दी। बौद्धिक सत्र के दौरान डॉक्टर लोलिता अमित द्वारा घर आसपास समाज में स्वच्छता की जानकारी प्रदान की गई और यह बताया गया की हम सभी की सहभागिता स्वच्छ समाज को बनाए रखने में है। डाक्टर विवेक कुमार द्वारा डिजिटल पेमेंट ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड टाइम साइबर क्राइम तथा अन्य जानकारियां प्रदान की गई। इस प्रोग्राम के तहत सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से पधारे मुख्य अतिथि डॉक्टर बलवंत कुमार डॉक्टर तेजपाल डॉक्टर रवि कुमार तथा डॉक्टर नरेश चंद पंत द्वारा महाविद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉक्टर ए के जोशी मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी चंद्र प्रकाश वर्मा द्वारा किया गया।