दन्या, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सहकारिता मंत्री डॉ मंत्री धन सिंह रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोलादेवी का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं, राज्य की दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत बनाने की दिशा में सरकार तेजी से कार्य कर रही है निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीज के लिए अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली, इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी बी जोशी द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि अस्पताल में रिक्त 9 डॉक्टर,फिजिशियन , भवन और सड़क के लिए ज्ञापन सोपा, जिस पर माननीय मंत्री ने तुरंत नो डॉक्टरों की नियुक्ति और अल्ट्रासाउंड के लिए फार्मासिस्ट की नियुक्ति एवं नये भवन के लिए और पुराने भवन की मरम्म के लिए तुरंत बजट मुक्त करने का आश्वासन दिया, मंत्री द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई व्यवस्था पर डॉक्टर बी बी जोशी की सराहना की, इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता हरीश दरमवाल,डीके जोशी,कृष्णानंद पांडे, दीपक पांडे,डॉ गुंजन जोशी,डॉक्टर ज्योति, राजेश कर्नाटक,शाहिद अली, शीतल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।