“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” को साकार करने एवं युवाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के मकड़जाल से बचाने हेतु नशे के तस्करों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु पंकज भट्ट एस0एस0पी0 नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को सख्त निर्देश दिये गये हैं।
जिसके अनुपालन में डॉ0 जगदीश चन्द्र पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात, हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में युवाओं की रगों में जहर घोलने वाले सौदागरों को नैनीताल पुलिस लगातार गिरफ्तार कर रही है।

कोतवाली हल्द्वानी एवं थाना काठगोदाम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह के नेतृत्व में 02 मामलों में 03 युवकों की गिरफ्तारी
कुल- 169.5 ग्राम स्मैक, 605 ग्राम चरस एवं 01 तमंचा 12 बोर बरामद कर अभियोग पंजीकृत किया गया है।

अब तक इस वर्ष में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत
181 अभियोगों में 241 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
बरामदगी-
स्मैक- 05किलो 25 ग्राम, 123 मिलीग्राम,
चरस- 22 किलो, 352 ग्राम।
गॉजा- 141 किलो 800 ग्राम।
हेरोईन- 541 ग्राम।
नशीले इन्जेक्शन- 3409

1- कोतवाली हल्द्वानी

दिनॉक- 16.12.2022 को एसओजी एवं कोतवाली हल्द्वानी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बिटानिया फैक्ट्री के पास गन्ना सेन्टर रामपुर रोड हल्द्वानी पर चैकिंग के दौरान एक युवक सन्दिग्ध जो कि पुलिस को देख जंगल की ओर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़कर लिया गया। युवक की चैकिंग किये जाने पर इसके कब्जे से 117.5 ग्राम स्मैक एवं इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ पर युवक ने बताया कि वह स्मैक रम्पुरा से खरीद कर ला रहा है जिसे वह स्वयं पीने का आदि है कि तथा अपना खर्च चलाने हेतु अन्य युवाओं को बेचता हैै। अधिक धन कमाने हेतु स्मैक का नशा बेचने की फिराक में था, एसओजी/कोतवाली पुलिस की चैकिंग की गिरफ्त में आ गया।
इस सम्बन्ध में कोतवाली हल्द्वानी में धारा- 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

गिरफ्तार-
आकाश उम्र- 22 वर्ष पुत्र रमेश निवासी-रम्पुरा, कोतवाली रूद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर।

बरामदगी- 117.5 ग्राम स्मैक

गिरफ्तारी टीम-
1- उ0नि0 पंकज जोशी चौकी प्रभारी टीपीनगर
2- का0 अनिल टम्टा
एसओजी टीम-
1- निरीक्षक राजवीर सिंह प्रभारी एसओजी
2- हे0का0 कुन्दन कठायत
3- हे0का0 त्रिलोक रौतेला
4- का0 भानु प्रताप
5- का0 दिनेश
6- का0 अशोक रावत
7- का0 अनिल गिरी

SSP NAINITAL महोदय द्वारा गिरफ्तारी टीम के उत्साहवर्धन हेतु 5000 रूपये नगद ईनाम से पुरूस्कृत किया है।


2- थाना काठगोदाम

दिनॉक- 16.12.2022 की देर रात्रि एसओजी एवं थाना काठगोदाम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान शिवालिक बिहार फेस-2 खाली प्लाट में चैकिंग के दौरान 02 युवक जो कि संदिग्ध एवं पुलिस को देख भाग रहे थे, से पूछताछ एवं चैक किये जाने पर कब्जे से स्मैक, चरस एवं तमंचा बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ पर युवकों ने बताया कि वे स्वयं स्मैक का नशा करते हैं तथा अपने खर्च चलाने के लिए थोड़ी-थोड़ी मात्रा में युवाओं को भी बेचते हैं।
मोहित उर्फ गिल्लू ने तमंचे को शौक के तौर पर रखना एवं होटल मैनेजमैन्ट कर दिल्ली में जॉब करना बताया।
इस सम्बन्ध में थाना काठगोदाम में मु0अ0सं0- 198/2022 धारा- 8/20/21 एनडीपीएस एक्ट एवं 3/25आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

गिरफ्तार-
1- मोहित चौहान उर्फ गिल्लू उम्र- 25 वर्ष, पुत्र आनन्द सिंह चौहान निवासी- शिवालिक बिहार फेस-2 केनाल रोड दमुआढूॅगा। *(605 ग्राम चरस, 36 ग्राम स्मैक के साथ 01 तमंचा 12 बोर।)

2- अजय कुमार आर्या उर्फ गोलू उम्र- 23 वर्ष पुत्र कैलाश चन्द्र आर्या निवासी- मल्ला प्लाट दमुआढूॅगा।
(16 ग्राम स्मैक)

बरामदगी-
52 ग्राम स्मैक, 605 ग्राम चरस के साथ 01 तमंचा 12 बोर ग्राम, इलैक्ट्रानिक तराजू।

गिरफ्तारी टीम –

1- उ0नि0 मनोज कुमार काठगोदाम थाना
2- का0 चन्दर सामन्त
3- का0 विरेन्द्र नाथ
4- का0 राजेन्द्र जमनाल
एसओजी टीम-
1- निरीक्षक राजवीर सिंह प्रभारी एसओजी
2- हे0का0 कुन्दन कठायत
3- हे0का0 त्रिलोक रौतेला
4- का0 भानु प्रताप
5- का0 दिनेश
6- का0 अशोक रावत
7- का0 अनिल गिरी

SSP NAINITAL महोदय द्वारा गिरफ्तारी टीम के उत्साहवर्धन हेतु 5000 रूपये नगद ईनाम से पुरूस्कृत किया है।