सरयू पंपिंग योजना ठप होने से दन्या क्षेत्र के गावों में सर्दियों में भी गहराया जल संकट
कैलाश पांडे, दन्या अल्मोड़ा, धौलादेवी विकासखंड में करोड़ से बनी सबसे बड़ी सरयू पंपिंग पेयजल योजना लगभग 7,8 वर्ष पूर्व बनी यह योजना पहले ही भ्रष्टाचार की भेट चड चुकी थी सर्वप्रथम सरयू नदी में बनाया गया आईवेल जिसका कार्य पानी को फिल्टर कर पंप तक पहुंचाने का था वही आईवेल विभागीय टेक्निकल कर्मचारियों द्वारा गलत जगह चयनित किए जाने की वजह जल समाधि ले चुका,जो की नदी का मालवा आ जाने से चौक हो जाता था जल निगम द्वारा 2 वर्ष तक जनता को गधेरे का पानी बिना फिल्टर किया ही वितरित किया गया जिसका क्षेत्र के कुछ सामाजिक राजनीतिक व्यक्तियों द्वारा बार-बार विरोध किया गया, जिसके बाद जल निगम ने आपदा मद से सरयू पंपिंग योजना के फिल्टर,कुए की सफाई के लिए 25 लाख आपदा मद से भुगतान किया, लंबे समय बाद भी यह कार्य पूरा नहीं हो सका इसका खामियाजा क्षेत्र की बड़ी आबादी को भुगतना पड़ रहा है इस योजना का साथ में मिलने से 30000 से अधिक की आबादी पानी के लिए तरस रही है ऐसे में 39 ग्राम पंचायतो मै लगभग 20-25 दिनों से पानी की एक बूंद भी नहीं आ रही है लोग किसी तरह प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोने के लिए मजबूर है, आजकल फिर से विभाग द्वारा इस योजना की मरम्मत के कार्य की बात कही जा रही है जो की हवाई साबित हो रही है इस कारण इस पंपिंग योजना से क्षेत्रों में महीनों से पानी की बूंद नहीं आ रही है, परन्तु कार्य पूरा न होने से लोगों में नाराजगी है लोग जल्दी संस्थान की जल्द ही पानी सुचारु करने की अपील कर रहे है!