अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील साह ने आज एक अपील की है जिसमे खा है की सभी व्यापारियों से व्यापार मंडल निवेदन करता है कि अपनी दुकान के आस पास किसी भी फेरी करने वाले को समान नहीं लगाने दे, बहुत से बाहरी व्यक्तियों
द्वारा फेरी का सामान लेकर नगर क्षेत्र के समीप बेचा जा रहा है। इनमे से अधिकतर व्यक्ति दिन में फेरी और रात को चोरी जैसी घटना को अंजाम देते है, हम सभी का कर्तव्य बनता है कि इनको अपने नगर मै फेरी और जगह न दी जाए, और अगर कोई भी मकान मालिक इन्हे रखता है तो उस पर भी कार्यवाही हो, बिना सत्यापन के इन्हे कोई भी कमरा और दुकान न दे, कुछ दुकानदार और कुछ स्थानीय लोग इन्हे पनाह दे रहे है, कोई भी बड़ी वारदात होने पर इनके खिलाफ भी कार्यवाही हो, नगर की सुरक्षा को देखते हुए भी यह जरूरी है, नगर क्षेत्र मै कोई भी फेरी न लगाए, अगर कोई भी ऐसा करता पाया गया तो व्यापार मंडल उसके खिलाफ कार्यवाही के लिए बाध्य होगा, इसमें सभी व्यापारियों का सहयोग जरूरी है, मेले और बाजारों के नाम पर भी नगर का व्यापार समाप्त करने वालो के खिलाफ भी व्यापार मंडल आवाज उठाएगा, और इनको बुलाने वालो का भी पर्दाफाश किया जाएगा, आप अपने निजी स्वार्थ के लिए व्यापारियों की रोजी रोटी के साथ खिलवाड़ न करे।