पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा मफरूरों/ईनामी अभियुक्तों/वॉछितों एवं न्यायालयों से प्राप्त सम्मन/वारंट/नोटिस की शत प्रतिशत तामील हेतु चलाये जा रहे *अभियान के अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा 06 वारंटियों को गिरफ्तार* किया है।
*कोतवाली लालकुॅआ* अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुॅआ डी0आर0वर्मा के नेतृत्व में म0उ0नि0 गुरविन्दर कौर चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता, का0 कमल बिष्ट, का0 राजेश कुमार द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी फौज वाद संख्या 5994/21 धारा 498ए, 323, 504 भा0द0वि0 से सम्बन्धित *1- लीलाधर जोशी* पुत्र स्व0 श्री नरदेव जोशी, *2- नागेश जोशी* पुत्र लीलाधर जोशी निवासीगण- पश्चिमी राजीवनगर घोड़ानाला बिदुखत्ता को एवं वाद संख्या- 4572/21 धारा- 60 आबकारी अधिनियम में *3- बसन्त बल्लभ जोशी* उर्फ गणेश जोशी पुत्र चन्द्र बल्लभ जोशी निवासी- पश्चिमी राजीवनगर बिन्दुखत्ता लालकुॅआ को एवं वाद संख्या- 4550/2018 धारा- 138 एनआई एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त *4- हरेन्द्र सिंह* पुत्र मानसिंह निवासी- ग्राम हिम्मतपुर मोटाहल्दू लालकुऑ को उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह, का0 मनीष कुमार द्वारा *गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में पेश* किया गया।
*चौकी हीरानगर* चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, उ0नि0 बबिता, का0 पूरन द्वारा वाद संख्या- 2312/2017 धारा- 420 भादवि में *1- किरन जोशी* पत्नी दिनेश चन्द्र जोशी एवं *2-दिनेश चन्द्र* पुत्र श्री भोला दत्त जोशी निवासी- आनन्द बाग हल्द्वानी की गिरफ्तार हेतु हर सम्भव प्रयास कर दोनों को *गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश* किया गया है।