अल्मोड़ा— नगर के देवदार होटल में ट्रक मालिकों की एक बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध रूप से ट्रकों का चालान एवम् कोविड के नाम पर अवैध वसूली का पुरजोर विरोध किया गया। वक्ताओं ने कहा कि कोविड के कारण पहले से ही काम काज पूरी तरीके से प्रभावित हो चुका है। जिससे ट्रक मालिकों की आर्थिक स्थिति अतिदयनीय हो चुकी है और बैंक की किस्त नहीं निकल पा रही है बावजूद इसके पुलिस का यह शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में वक्ताओं द्वारा शासन प्रशासन से ट्रक मालिकों और कर्मचारियों को आर्थिक मदद देने की मांग भी की गयी। जिससे ट्रक मालिक व चालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार आ सके।इस बैठक में यूनियन की नई कार्यकारणी का चुनाव किया गया जिसमें संदीप श्रीवास्तव को अध्यक्ष, हरीश बिष्ट उपाध्यक्ष, आंनद रावत सचिव एवम् कोषाध्यक्ष पद पर लाल सिंह जलाल को सर्वसम्मति से चुना गया एवं धन सिंह मेहरा को संयोजक बनाया गया। बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि य​दि पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रक का उत्पीडन नाजायज वसूली पर लगाम नहीं लगायी तो ट्रक यूनियन पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इधर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह सहित पूरे व्यापार मंडल परिवार ने ट्रक यूनियन के नव गठित पदाधिकारी को बधाई दी और आश व्यक्त की ट्रक यूनियन जन हित को सर्वोपरि रखते हुवे कार्य करेंगी।