अल्मोड़ा – माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं माननीय अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अल्मोड़ा शचि शर्मा द्वारा दिनांक 11/12/2023 को हिमांन्द्री हैन्डलूम हंस फाउंडेशन डीनापानी अल्मोड़ा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसके तहत वहां उपस्थित महिलाओं को कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, नालसा(असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को कानूनी सेवाएं) योजना 2015, लैंगिक न्याय, ट्रांसजेंडर लोगों के अधिकार, लैंगिक समानता, सभी स्तरों पर पूर्ण और समान प्रतिनिधित्व और भागीदारी और सभी महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण, जरूरतमंद व्यक्तियों/वादियों/आम लोगों को ऑनलाइन कानूनी सेवाएं हेल्पलाइन नंबर-15100, नालसा, सालसा व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के वेब पोर्टल एवं वेब साइट आदि की जानकारी दी गई इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक राजशेखर नारायण व प्रबंधक ललित नेगी पैरालिगल वॉलिंटियर नीमा बिनवाल उपस्थित रही।