अल्मोड़ा – देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद पुलिस की कमान संभालते ही समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों व होटल/ढाबों, रेस्टोरेण्टों व दुकानों में अवैध रुप से शराब बेचने व पिलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष दन्या विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में दन्या पुलिस द्वारा दिनांक- 09/01/2024 को औचक चेकिंग के दौरान कस्बा जागेश्वर में अभियुक्त प्रकाश चन्द्र भट्ट को अपनी परचून दुकान में अवैध शराब रखकर बेचने पर उसके कब्जे से 52 पव्वे पिकनिक मार्का अवैध देशी शराब बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना दन्या में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्त प्रकाश चन्द्र भट्ट उम्र 52 वर्ष पुत्र हरीश भट्ट निवासी जागेश्वर,दन्या अल्मोड़ा है।
पुलिस टीम में उ0नि0 विजय सिंह नेगी थानाध्यक्ष दन्या, हे0कानि0 दान सिंह थाना दन्या, कानि0 पवन थ्वाल थाना दन्या मौजूद रहे।