धौलछीना। बुधवार को राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड द्वारा प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन और आंदोलन का आगाज किया गया, जिसमे विकासखंड के शिक्षको ने बाहों पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य संपादित किया। दो माह पूर्व शिक्षा मंत्री के साथ हुए समझौते पर अग्रिम कार्यवाही नहीं होने पर नाराज शिक्षकों ने बुधवार से काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। शिक्षकों ने चेतावनी दी है अगर विभाग शिक्षकों के मुद्दो पर 30 अक्टूबर तक कोई कार्यवाही नहीं होती है तो शिक्षण कार्य बहिष्कार करेंगे । बुधवार को विकासखंड के समस्त विद्यालयों में शिक्षको द्वारा काली पट्टी बाधकर आंदोलन की शुरुवात की। राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री रविशंकर गुसाईं ने कहा की सरकार और विभाग लगातार शिक्षकों के मुद्दो पर गंभीरता से विचार नहीं कर रही है, विगत कई सालो से पदोन्नति शिक्षा विभाग में नहीं हो पाई है, स्थानातरण अधिनियम में कई प्रकार की अनियमिताएं हर वर्ष हो रही है। विभाग की लापरवाही की वजह से राजकीय शिक्षक संघ के पास आंदोलन के सिवाय कोई रास्ता नही बचा है। इस अवसर पर मंडलीय उपाध्यक्ष महेंद्र पटवाल, सयुक्त मंत्री शिवराज बनकोटी, जिला अध्यक्ष भारतेंदु जोशी, मंत्री भुवन सिंह चिलवाल, आदि ने अपने अपने विचार दिए। और शिक्षक समाज को बढ़ चढ़ कर इस आंदोलन में हिस्सा लेने लिए कहा ।