अगर आप या आपके बच्चे माउथ फ्रेशनर के शौकीन हैं तो थोड़ा सचेत हो जाएं विशेषकर अल्मोड़ा में जहां बाजार में एक्सपायरी डेट के माउथ फ्रेशनर्स की भरमार है, क्योंकि महामारी के दौर में भी मुनाफा खोर मुनाफा कमाने से बाज नहीं आ रहे हैं और हद तो तब हो गई जब किल्लत के दौर में थोक विक्रेताओं ने एक्सपायरी डेट का माल फुटकर विक्रेताओं को पकड़ा दिया। यहां से आम जनता तक पहुंच रहा है यह एक्सपायरी डेट का सामान।
