अल्मोड़ा – अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए एक पत्रकार वार्ता पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक के कार्यालय में आयोजित की। जिसमें मेहरा ने कहा कि भाजपा सरकार सभी नियमों को ताक में रखकर कार्य कर रही है। भाजपा अपने सभी पदाधिकारियों को बचाने का काम कर रही है प्रदेश में महिलाओं के ऊपर हुए उत्पीड़न के मामलों में भाजपा के ही लोग एवं पदाधिकारी क्यों लिप्त हो रहे हैं इसका जवाब भाजपा सरकार नहीं दे पा रही है। मेहरा ने कहा की प्रधानमंत्री ने आदि कैलाश जागेश्वर आदि स्थानों का दौरा कर सभी जगह के नियमों का उल्लंघन किया है फोटोग्राफी वर्जित क्षेत्र में फोटोग्राफी कर उन्होंने उन स्थानों की गरिमा को खंडित करने का कार्य किया है जो सरासर गलत है। मेहरा का कहना है कि 6 माह के अंदर उनकी पार्टी के अंदर चल रहे विवादों को वह समेट लेंगे और आगामी 2024 के चुनाव की तैयारी में कांग्रेस पार्टी बूथ स्तर तक पहुंच गई है आगामी 2024 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपना परचम लहराएगी और भाजपा सरकार को उनके कार्यों का जवाब देने के लिए मजबूर करेगी।