अल्मोड़ा- राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाड़ेछीना में विकासखंड भैंसियाछाना की ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला ने छात्र छात्राओं को मोटे अनाजों के महत्व के विषय में जानकारी देते हुए विज्ञान का हमारे जीवन में महत्व बताया। इस प्रतियोगिता में विकासखंड भैंसिया छाना के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाड़ेछीना की गीता सुप्याल ने प्रथम स्थान तथा इसी विद्यालय की कुमारी समृद्धि कार्की ने द्वितीय स्थान तथा सरस्वती शिशु मिशन स्कूल नौगांव रीठगाड की कुमारी तृप्ति चम्याल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या प्रीति पंत द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक विज्ञान समन्वयक नवीन चंद्र उपाध्याय, सह विज्ञान समन्वयक किशोर थापा, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाड़ेछीना की प्रधानाचार्या प्रीति पंत, विज्ञान शिक्षिकाएं तनुप्रिया खुल्बे, आशा भट्ट, रेखा मेहता, शैलजा नयाल, कमला बिष्ट, शिप्रा बिष्ट, पुष्पा भट्ट, किरण पाटनी, ममता भट्ट, प्रियंका, भावना बिष्ट, हेमा पटवाल तथा मुख्य अतिथि अभिभावक संघ अध्यक्ष वीना चम्याल उपस्थित थे।