लाईफ स्टाइल फॉर इनवायरमेन्ट मिशन के तहत गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल, अल्मोड़ा के जैव विविधता संरक्षण एवं प्रबंधन केंद्र द्वारा ग्राम कुज्याडी. में एकदिवसीय जागरूकता तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण एवं जैवविविधता के विषय में जानकारी दी गई. कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए ग्राम प्रधान ममता देवी द्वारा सभी ग्रामीणों तथा संस्थान के वैज्ञानिकों का स्वागत किया गया. उन्होनें ग्रामीणों से चौड़ी पत्ती वाले पौधो के रोपण तथा उनकी देखभाल करने की अपील की. संस्थान के शोधार्थी दीप चन्द्र तिवारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए लाईफ कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होनें बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाईफ मिशन की शुरूआत की गई है जिसके तहत देशभर में इसके विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रविज्ञा की जा रही हैं. कार्यक्रम के दौरान संस्थान के शोधार्थियों तथा ग्रामीणों द्वारा पर्यावरण संरश्रण हेतु प्रतिज्ञा ली गई तथा विभिन्न औषधीय प्रजातियों का रोपण किया गया. कार्यक्रम के समापन पर सस्ंथान के शोधार्थी बसन्त सिंह द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया. इस कार्यक्रम में कुल 35 ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया.।