जागेश्वर-कांंग्रेस जिलाध्यक्ष एवं धौलादेवी के पूर्व ब्लाक प्रमुख पीताम्बर पाण्डेय ने जिलाधिकारी के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कहा है कि विगत पांच वर्ष पूर्व धौलादेवी के दूरस्थ गांव कोला को सड़क मार्ग से जोड़ने हेतु ढाई किलोमीटर अवशेष मोटर मार्ग की स्वीकृति शासन द्वारा दी गयी थी जिसमें स्वीकृति के पश्चात वृक्षपातन कार्य भी विगत वर्षों में लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा द्वारा किया जा चुका है।द्वितीय चरण की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति शासन द्वारा अभी तक प्राप्त ना होने के कारण ग्रामवासी तीन किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई जो कि घने जंगल से होकर जाती है के माध्यम से जाने को मजबूर हैं।बार बार जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों के द्वारा शासन प्रशासन से मांग करने के उपरान्त भी अभी तक उक्त मोटर मार्ग के निर्माण की वित्तीय स्वीकृति के लिए शासन स्तर पर लम्बित है।जिससे क्षेत्रवासियों में काफी रोष व्याप्त है। पूर्व ब्लाक प्रमुख पीताम्बर पाण्डेय ने शासन से मांग की है कि जनहित में उक्त मोटर मार्ग की स्वीकृति प्रदान की जाए।स्वीकृति ना मिलने की दशा में मजबूर होकर वे क्षेत्रवासियों के साथ धरना प्रदर्शन एवं अनशन करने को बाध्य होंगे।पूर्व ब्लाक प्रमुख ने इस मामले पर बताया कि जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा उक्त मोटर मार्ग की स्वीकृति हेतु लोक निर्माण विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश गये हैं तथा विकासखण्ड धौलादेवी के भगरतोला कपकोली मोटर मार्ग से ग्राम कपकोली के मोटर मार्ग से वंचित रहने पर एक किलोमीटर मोटर मार्ग की ग्रामवासियों की मांग पर जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृति का आश्वासन देते हुए लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा को निर्देशित किया गया है।इस त्वरित कार्यवाही के लिए उन्होंने जिलाधिकारी का आभार भी व्यक्त किया है।