अल्मोड़ा – आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में प्रवक्ता कम्प्यूटर विज्ञान के पद पर अध्यापनरत मनोज कुमार जोशी को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। यह प्रशस्ति पत्र उन्हें दिनांक 15 दिसंबर 2023 को आर्मी 4 राजाजी मार्ग स्थित आर्मी हाउस में विजय दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने पर प्रदान किया गया। इस अवसर पर राष्टपति द्रौपदी मुर्मू , उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, चीफ आफ आर्मी स्टाफ जनरल मनोज पाण्डे सहित विशिष्ट जनो ने सभी पुरस्कृतों से परिचय लिया और उनकी सराहना की।
मनोज कुमार जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में वर्ष 2009 से प्रवक्ता पद पर अध्यापनरत हैं। विगत शैक्षणिक सत्रों में उनके द्वारा पढ़ाए जा रहे विषयों में विद्यार्थियों का प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा। ज्ञात हो कि चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का शिक्षा के क्षेत्र में यह प्रशस्ति पत्र आर्मी वेलफेयर एंड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित आर्मी पब्लिक स्कूल में कार्यरत अध्यापकों को उनके द्वारा शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने पर प्रदान किया जाता है। उनकी इस उपलब्धि से आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के चेयरमैन ब्रिगेडियर वरूण मल्होत्रा, वाइस चेयरमैन कर्नल विनय यादव, प्रधानाचार्य सुशील जोशी सहित विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील जोशी ने कहा कि विद्यालय के शिक्षक को यह प्रशस्ति मिलने से वे काफी प्रसन्न हैं । यह सम्मान शिक्षक के निरंतर अथक प्रयासों सहित दायित्वों के कुशलता पूर्वक निर्वहन का परिणाम है ।