रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन पर सीओ आँपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में जनपद की आँपरेशन मुक्ति टीम द्वारा ऑपरेशन मुक्ति” भिक्षा नहीं शिक्षा दें” अभियान के तहत प्रथम चरण में शिक्षा ग्रहण हेतु 35 बच्चों को चिन्हित किया गया था।

*आज दिनांक- 03.04.2023 को आँपरेशन मुक्ति टीम* द्वारा चिन्हित उक्त 35 बच्चों में से *12 बच्चों का शिक्षा ग्रहण हेतु राजकीय प्राथमिक विद्यालय एनटीडी अल्मोड़ा में दाखिला कराया गया है*। बच्चों के परिजनों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने व स्कूल प्रबन्धन से बच्चों का विशेष ध्यान रखने हेतु वार्ता की गयी है। शेष बच्चों का भी शीघ्र ही स्कूल में दाखिला कराया जायेगा।

*अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस* द्वारा पूर्व में 20 बच्चों व आज 12 बच्चों का स्कूल में दाखिला कर *अबतक कुल 32 बच्चों का स्कूल में दाखिला* कराया जा चुका है।

*आँपरेशन मुक्ति टीम* में कांस्टेबल बालम सिंह, कांस्टेबल भूपाल सिंह, कांस्टेबल सुरेश गिरी व महिला कांस्टेबल मोनिका जोशी आदि रहे।