दिनांक- 12.04.2023 को अल्मोड़ा पुलिस द्वारा SSB बटालियन एनटीडी में *एक दिवसीय जागरुकता कार्यशाला* के दौरान एसएसबी जवानों को साईबर अपराध व नारकोटिक्स के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।
*साईबर अपराध-* वर्तमान में साईबर ठगों द्वारा ठगी के लिये अपनाये जा रहे विभिन्न तरीकों के सम्बन्ध में जानकारी देकर उनसे बचाव व हेल्पलाईन नम्बरों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।
*नारकोटिक्स-* नारकोटिक्स के अन्तर्गत विभिन्न मादक पदार्थो की विस्तृत जानकारी देकर इनके सेवन से मानव शरीर पर होने वाले दुष्प्रभावों से आगाह कर इनसे बचाव के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।