आज दिनांक 12/01/ 2023 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष पर सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया तदोपरांत परिसर के एनसीसी 77 uk बटालियन एनसीसी 24uk गर्ल्स बटालियन की ड्रिल प्रतियोगिता व छात्र-छात्राओं की भाषण व कविता प्रतियोगिता का आयोजन शिखर होटल में किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट जी,परिसर निदेशक प्रोफेसर प्रवीण बिष्ट जी,ANO डॉ देवेंद्र बिष्ट जी,ANO गर्ल्स बटालियन डॉ ममता पंत जी रहे अतिथियों ने विद्यार्थी परिषद द्वारा किए कार्यो की सराहना की सभी युवाओं को विवेकानंद के पद चिन्हों पर चलने व स्वामी जी के आदर्शों को अपने चरित्र में आत्मसात करने की बात कही वहीं ड्रिल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिमांशु शिराड़ी,द्वितीय स्थान अंजलि कनवाल,तृतीय स्थान पर निशांत रस्तोगी व संगीता तिवारी रहे भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आंचल राज द्वितीय स्थान पर हर्षिता तिवारी,तृतीय स्थान पर मेघा व रुचि बिष्ट तथा सांत्वना पुरस्कार लक्षिता जोशी को दिया गया तथा कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आंचल राज,द्वितीय स्थान पर दीपा मेहरा व भूमिका बगड़वाल तथा तृतीय स्थान पर वैशाली रहीं इन सभी प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार प्राप्तकर्ता को विद्यार्थी परिषद द्वारा सम्मानित किया गया निर्णायक की भूमिका में त्रिभुवन गिरी महाराज, ललित जोशी, मनीषा बिष्ट व पुष्पेश अलमिया रहे। कार्यक्रम का संचालन रोहन नाथ ने किया तथा कार्यक्रम में क्षेत्रीय छात्रा प्रमुख काजल थापा,प्रदेश सह मंत्री दीपक उप्रेती, जिला संयोजक कृष्ण कुमार नेगी,विभाग संगठन मंत्री शिवम पांडे , मुकेश दानू,अखिलेश मेहता, निशा बिष्ट, मनीष कनवाल, नीरज चिलवाल,नवीन नैनवाल,स्वप्निल जोशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।