धौलछीना – डिक्सन टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड के सहयोग से सपना एनजीओ द्वारा धौलछीना में आयोजित 6 माह का निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण बुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। 6 माह के निशुल्क कंप्यूटर कोर्स के समापन पर मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष दरवान सिंह रावत तथा संस्था की निदेशक रेशमा गंगवार ने छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि दरबान सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं तथा संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा दूरदराज के क्षेत्र में निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा देकर गरीब बच्चों का भविष्य सुधारने का सराहनीय प्रयास किया गया है। संस्था की निदेशक रेशमा गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट द्वारा गरीबों असहाय बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए संस्था द्वारा यह प्रयास लगातार जारी रहेगा। 6 माह का पहला प्रशिक्षण बैच समाप्त हो गया है इसके उपरांत कल से ही अगले 6 माह के लिए नया बैच संचालित किया जाएगा। संस्था के कोऑर्डिनेटर संजय मेहता ने जानकारी दी कि इस प्रकार का निशुल्क प्रशिक्षण बाड़ेछीना तथा पेटसाल में भी जल्द शुरू किया जा रहा है। इस मौके पर रिटायर कर्नल संजय गंगवार, कंचन मेहरा, संजय मेहता, दरवान सिंह एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।